तुम्हारी समझ

तुमने इस एकाँकी को अच्छी तरह से अवश्य समझ लिया होगा। अब इस पाठ के आधार पर स्वयं कुछ प्रश्न बनाकर लिखो। उनके उत्तर भी लिखो। यदि तुम चाहो तो उत्तर देने के लिए अपने साथी से प्रश्नों की अदला-बदली भी कर सकते हो।


पाठ के आधार पर कुछ सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं-


प्रश्न 1. जब रानीलक्ष्मीबाई ने झलकारीबाई से कहा कि मैं तुम्हें जानबूझकर मौत के मुंह में कैसे जाने दूं? तो झलकारीबाई ने क्या जवाब दिया?


उत्तर- झलकारीबाई ने रानीलक्ष्मीबाई से कहा, आपने ही हमे सिखाया है कि वीरांगनाएं मौत से नहीं डरतीं। हम प्राणों की बाजी लगाकर भी झांसी की रक्षा करेंगे।


प्रश्न 2. लक्ष्मीबाई की वेषभूषा पहने झलकारीबाई की बहादुरी देख जनरल रोज ने क्या कहा?


उत्तर- जनरल रोज ने कहा, तुम बहुत बहादुर हो। हम तुम्हारी बहादुरी को सलाम करते हैं।


1